भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर संघ पथ संचलन का स्वागत किया।
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में भारतीय सिंधु सभा की जिला एवं नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी दशहरे के अवसर पर निकले पथ संचलन का स्वागत पुष्प वर्षा द्वारा किया गया।
नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि सिंधु नगर में हेमू कालानी सर्किल पर सभा द्वारा पुष्प वर्षा एवं भारत माता के जय घोष द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वीरूमल पुरसानी, ओमप्रकाश गुलाबानी, किशोर कृपलानी, हीरालाल गुरनानी, पंकज आडवाणी, परमानंद तनवानि, भगवानदास नथरानी, राजकुमार खुशलानी, लालचंद नथरानी,बलराम किशनानी, राजेश माखीजा, हरिकिशन टहलानी, कैलाश कृपलानी, झामनदास, मधु टहलानी, आदि मौजूद थे ।