रीजनल प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्री दिव्य चातुर्मास समापन पर श्री मोरारी बापू का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया।
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रीजनल प्रेस क्लब के सदस्यों ने महामण्डलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापू का चातुर्मास संत्सग के समापन के अवसर पर अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। सार्वजनिक धर्मशाला में चल रही श्री नानी बाई का मायरा कथा में रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, अविनाश पाराशर, गोपाल तिवारी सहित पत्रकारों ने श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापू का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। दिव्य चातुर्मास 5 जूलाई से शुरू हुआ जिसमें विभिन्न कथाओं, श्री गणेश पुराण, श्री शिव महा पुराण, श्री मद्भभागवतगीता, श्री विष्णु महापुराण, श्री मद्ददेवी भागवत, श्री राम कथा, श्री भक्तमाल कथा सहित का आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।