प्रशासन बढ़ा रहा मतदाताओं का भयमुक्त होकर मतदान करने का होंसला
अति. जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधिक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव मे शांतिपूर्ण मतदान को सुनिश्चित करने हेतु किया कोटड़ी उपखंड का दौरा।
शाहपुरा , 13 अक्टूबर | आगामी विधानसभा चुनाव की व्यवस्थाओ तथा भयमुक्त मतदान के संबंध में अति. जिला कलक्टर श्री चंदन दुबे तथा जिला पुलिस अधिक्षक कृष्ण चंद ने कोटड़ी उपखंड का दौरा किया | कोटड़ी के वलनरेबल बुत की चेकिंग की और मतदाताओं से बात~चीत की |
अति. जिला कलक्टर शाहपुरा श्री चंदन दुबे ने मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया और कहा की बिना भयग्रस्त हुए मतदान करें और यदि कोई भी समस्या आए तो वे बेझिजक प्रशासन से संपर्क करें। इसके पश्चात वे कोटड़ी के नेहरू नगर तथा पारोली स्थित रेगर बस्ती पहुंचे जहां के निवासियों से उन्होंने निशपक्ष होकर मतदान करने की अपील की जिसके लिए प्रशासन द्वारा उन्हें भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा |
इस अवसर पर एस डी एम कोटड़ी, डी वाई एस पी कोटड़ी, एस एच ओ कोटड़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मोजूद रहे |