-->
प्राचीन मिट्टी की पाल को खुर्दबुर्द करने से ग्रामीणों में आक्रोश

प्राचीन मिट्टी की पाल को खुर्दबुर्द करने से ग्रामीणों में आक्रोश


बिजौलियां।तिलस्वां में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा प्राचीन मिट्टी की पाल को खुर्दबुर्द करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन में बताया कि वर्षों पुरानी मिट्टी की पाल जो आराजी संख्या 260 व 322 में स्थित हैं और गांव में बाढ़ के पानी को आने से रोकती हैं।उक्त पाल को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा खुर्दबुर्द कर  दिया गया हैं।इसके चलते बरसाती पानी  गांव में घुस कर जन-धन को नुकसान पहुंचा सकता हैं।ग्रामीणों द्वारा समय रहते पाल को दुरुस्त नहीं किए जाने पर आने वाले बारिश के मौसम में जनहानि होने की आशंका जताई गई हैं।ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही  कर पाल पर मिट्टी डलवा कर मरम्मत की मांग की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article