वस्त्रनगरी के इमरान खान ने जीता सिल्वर पदक।
सोमवार, 16 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) कपासन में तीसरी समर मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में आयोजित हुई। जिसमें वस्त्रनगरी के इमरान खान ने सिल्वर पदक से जीत हासिल की। कोच इरफान शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग अलग शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस क्रम में भीलवाड़ा से H2O जिम से इमरान खान ने 75-80 किलो ग्राम में भाग लेकर सिल्वर पदक से जीत हासिल की। खान ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच, माता पिता व अपनी पूरी मित्र मंडली को दिया है। आपको बता दे कि, खान ने पूर्व में भी कई पॉवर लिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिता में भी भाग लेकर गोल्ड व सिल्वर पदक हासिल किए है।