-->
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी की बैठक

विधानसभा आम चुनाव, 2023


चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर नवनियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने आज चुनाव के लिए नियुक्त विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली एवं आवंटित चुनाव कार्यो की एक-एक कर समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आवंटित कार्यों को समयवार रूप से निस्तारित करें और चुनाव आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों एवं आदेशों की पालना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में चुनाव संचालन, सामान्य व्यवस्था, एमसीएमसी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी से अब तक की की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने सीएसबीजील पर निर्धारित समय में शिकायत का निस्तारण करने, कार्मिकों को चुनाव प्रशिक्षण देने आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने विभागवार आवंटित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

 इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी धायगुडे स्नेहल नाना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, नगर विकास प्रन्यास सचिव हिम्मत सिंह बारहठ सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे ‌।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article