समाजसेवी स्व.मेवाड़ा के जन्मदिन पर बांटी पाठ्य सामग्री
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
बिजौलियां।समाजसेवी स्व.डॉ.देवेन्द्र मेवाड़ा के जन्मदिन पर डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में केशुविलास सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं जैकेट और भीलपुरिया बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर,बिस्किट व फल वितरित किए गए। संस्थान अध्यक्ष डॉ. डीएस मेहर ने ने बताया की कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य कन्हैया लाल शर्मा,एडवोकेट चंद्रशेखर मेवाड़ा,पवन शर्मा,कैलाश शर्मा ,नरेंद्र धाकड,महेंद्र पंवार,दीपक धाकड,राहुल अहीर,ललित धाकड,अनिल शर्मा,अरविंद मेवाड़ा,मनीष टाक, नरेश तंवर एवं संस्थान सदस्य मौजूद रहे।