शहर में दो दिवसीय दशहरे मेले की शुरुआत विराट कवि सम्मेलन के साथ हुई, रावण दहन आज शाम को।
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी विजयदशमी पर दो दिवसीय भव्य दशहरा मेला का शुभारंभ विराट कवि सम्मेलन के साथ हुआ, जिसमें तारक मेहता के कलाकार अभिनेता शैलेश लोढ़ा सहित कवियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी , जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात तक जमा रहे ।
वही आज शाम को विशाल रावण सहित पुतलों का दहन आतिशबाजी के साथ होगा। रावण दहन से पूर्व सार्वजनिक धर्मशाला से भगवान श्री राम की भव्य सवारी निकाली जायेगी , जिसमें रामायण के किरदार भगवान श्री राम के रूप में अरुण गोविल व लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी की विशेष उपस्थिति रहेगी। सांय सवा सात बजे 71 फिट का रावण का पुतला व कुंभकरण, मेघनाद का 51 फिट एवं 15 फिर के सैनिकों दहन एवं भव्य आतिशबाजी होगी।