-->
चित्तौड़गढ़: स्वीप गतिविधियों के लिए विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चित्तौड़गढ़: स्वीप गतिविधियों के लिए विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त

विधानसभा आम चुनाव 2023



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। विधानसभा आम चुनाव सुचारू रूप से संपन्न करवाने के साथ ही न्यूनतम मतदान वाले बूथों पर स्वीप गतिविधियों से मतदाताओं को जागरुक कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश में बताया है कि नियुक्त सभी अधिकारी ब्लॉक एवं विधानसभा स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान वाले बूथों पर व अन्य स्थानों पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article