महिषासुर का दहन आज श्री बाड़ी माताराय शक्तिपीठ पर, अष्टमी का मेला हुआ शुरू, श्रद्धालुओं की लगी कतार।
रविवार, 22 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के समीप शक्ति पीठ श्री बाड़ी माता जी मंदिर परिसर में रविवार शाम को महिषासुर का दहन आतिशबाजी के साथ किया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट प्रमुख कृष्णा टाक ने बताया कि शारदीय नवरात्र की अष्टमी को माता जी के दिनभर मेला लगता है एक शाम को बुराई के प्रतीक 41 फिट का महिषासुर के पुतले का दहन किया जायेगा तथा आतिशबाजी की जायेगी। पुतले का निर्माण फतेहपुर सीकरी के कारीगर नजीर अहमद की टीम द्वारा तैयार किया गया है। महिषासुर का प्रदेश में एक मात्र यही स्थान है, जहाँ पर दहन किया जाता, बाकी रावण का सभी जगह किया जाता है।