-->
जरुरतमंद स्कूली बच्चों को जूते वितरित एवं गर्ग को महावीर इंटरनेशनल का प्रवक्ता नियुक्त किया।

जरुरतमंद स्कूली बच्चों को जूते वितरित एवं गर्ग को महावीर इंटरनेशनल का प्रवक्ता नियुक्त किया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा  उच्च प्राथमिक विद्यालय  के जरुरतमंद बच्चों को महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा के सौजन्य से भामाशाह निहालचंद मोदी हैदराबाद की तरफ से 45 जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए गए । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महेंद्र सोनी, संरक्षक फतेह लाल काठेड़ ,सह सचिव नोरत चपलोत, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान सत्येंद्र गर्ग ने समस्त पदाधिकारी एवं अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर स्वागत किया।सह सचिव  एवं पदाधिकारी नोरत  मल चपलोत ने विद्यालय के अनुशासन एवं भौतिक कार्यों की प्रशंसा की। कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने अपने पिताजी शोभाग  सिंह चौधरी पूर्व शिक्षाविद की पुण्य स्मृति में विद्यालय को दो पंखे भेंट किए। साथ ही महावीर इंटरनेशनल ने जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों में गर्म कपड़े स्वेटर देने का आश्वासन दिया। वही प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग के सराहनीय एवं प्रेरणादायक शैक्षिक एवं सामाजिक प्रशंसनीय कार्यों के तहत  महावीर  इंटरनेशनल गुलाबपुरा ने सदस्य बनाकर इनको प्रवक्ता नियुक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रेनू तिवारी ,कविता कुमारी ,प्रीति शर्मा, नंदू हाथीवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने समस्त भामाशाहों एवं अतिथियों का विद्यालय योगदान के लिए आभार  प्रकट किया  |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article