-->
इंडियन पब्लिक स्कूल में दशहरे मेले एवं रावण

इंडियन पब्लिक स्कूल में दशहरे मेले एवं रावण


शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर।  शाहपुरा के एक मात्र सीबीएसइ विद्यालय में दशहरे मेले एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ   एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्जवलित  कर कियाl विद्यालय प्रधानाचार्य खुशनुर बानो ने बताया 20 फीट ऊंची रावण की प्रतिमा बनाई गई और बुराई के प्रतीक रावण की प्रतिमा का दहन किया गया l इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन भी किया गया और कहीं सारी झांकियां भी बनाई गई l कार्यक्रम में विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत मतदाताओं को जागृत करने के लिए पोस्टर भी लगाए गए l झांकियां में राम भरत का चित्रकूट में मिलन, केवट प्रसंग, मंगत आश्रम ,राम का अयोध्या में आगमन और राम दरबार की मनमोहक झांकियां लगाई गईl कार्यक्रम में संस्था के ट्रस्टी  रामपाल  बिरला,प्रदीप पारीक,सरिता पारीक, कन्हैयालाल पुरोहित, बालकृष्ण बीरा ,कन्हैया लाल बारी , शांतिलाल मामोडिया, डॉक्टर विनीत जैन आदि मौजूद रहे l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article