दो दिवसीय राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न।
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पारिक छात्रावास में
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामप्रसाद माणम्या की अध्यक्षता व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र सुथार के मुख्य आतिथ्य एवं सभाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़, संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, जिला कार्यवाह कमल शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सम्मेलन में दूसरे दिन शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर जिले भर से आये शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांग पत्र को सर्वसम्मति से पारित किया गया और सरकार से मांग की गई कि शीघ्र निर्णय लिया जाए नहीं तो संगठन को मजबूर होकर आन्दोलन करना पड़ेगा।
प्रमुख मांगों में स्पष्ट स्थानान्तरण नीति, बीएलओ कार्य से मुक्ति, वेतन विसंगति, डीपीसी, एसीपी, प्रबोधकों को वास्तविक पद, पेंशन पर 300 पी एल की सीमा समाप्त करने जैसी अनेक मांगे सम्मलित है।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने वर्षभर धरने, ज्ञापन देकर शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है, जिसमें जयपुर में संभागवार धरना, महापंचायत,शिक्षा बचाओ पद यात्राएं प्रमुख हैं।
सम्मेलन में जिले भर से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम का संकलन जगदीश प्रसाद कुम्हार ने किया। उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल भील ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन नागेश्वर दाधिच ने किया। सम्मेलन में अतिविशेष सहयोग रामकिशोर चण्डक, सम्पत व्यास, कृष्णपाल सिंह,कमल शर्मा, भंवर लाल सेन, विनोद त्रिपाठी, गोपाल लाल टेलर,सेवानिवृत गोरधन लाल पारीक का रहा। हुरड़ा ब्लाक के सभी शिक्षक साथियों ने अल्प समय में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग किया।