अखिल भारतीय जांगीड महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवाल का किया स्वागत।
बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय जांगीड महासभा के प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल का गुलाबपुरा पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन किया गया। बस स्टैंड स्थित श्री बालाजी हार्डवेयर शोरूम पर प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड महासभा प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल व राष्ट्रीय उपप्रधान गौरी शंकर , रोहितास कांग्रेस कमेटी जिला प्रभारी , ब्रह्मदेव शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष के शाहपुरा जांगिड़ समाज के कार्यक्रम में जाते वक्त अल्प्रवास के दौरान गुलाबपुरा बालाजी हार्डवेयर शॉप पर जांगिड़ समाज के अध्यक्ष महावीर जांगिड़ एवं ब्लॉक शैक्षिक यूनियन समिति हूरड़ा के अध्यक्ष रामधन रोडवाल एवं समाज के प्रबुद्धजन नंदराम, महावीर प्रसाद, सांवरिया लाल, रामपाल, गजानंद ,शंभू दयाल, सुरेश, जगदीश प्रसाद, नवनीत, हरीश, सांवरलाल, कालू, ने माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया तथा समाज की विभिन्न गतिविधियों एवं गुलाबपुरा जांगिड़ समाज के छात्रावास हेतु सहयोग देने के बारे में आग्रह किया।
इस दौरान विजयनगर से प्रतिनिधि प्रहलाद जांगिड़, शिव जांगिड़, धर्मवीर जांगिड़ का भी स्वागत व सम्मान किया गया।