भीलवाड़ा में सिंधी भाषा सर्टिफिकेट एंव डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं शुरू।
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भारतीय सिंधु सभा एवं राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित सिंधी भाषा के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं अध्ययन केंद्र पूज्य झूलेलाल मंदिर सिंधु नगर में सोमवार को प्रारम्भ हुई। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, शिक्षा मित्र गुलाबचंद मिरचंदानी एवं सुपरवाइजर मुस्कान रंगलानी द्वारा सब बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई एवं उसके नोट्स और किताबों के पीछे जो प्रश्न उत्तर है उसका पूरा विस्तार से वर्णन समझाया गया। ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि, भीलवाड़ा में 3 स्थानों शास्त्री नगर, सिंधु नगर एवं बापू नगर में कक्षाएं प्रारम्भ की गई है, शाम 5:30 से 7:00 बजे प्रतिदिन कक्षाएं लगेगी। इस अवसर पर संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, परमानन्द गुरनानी, किशोर कृपलानी, राजकुमार खुशलानी, परमानंद तनवानी, जितेन्द्र रंगलानी, राजेश माखीजा, लता लालवानी आदि उपस्थित थे।