पालिकाध्यक्ष काल्या ने 90 लाख के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया।
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने वार्ड 19 में 90 लाख के कार्यो का लोकार्पण, शिल्यान्यास किया। नगर पालिका द्वारा वार्ड संख्या 19 में सामुदायिक भवन, सीसी रोड, रंगीन पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, नाला निर्माण, हाईमास्क लाइट, सहित 90 लाख के जनहित के कार्य हुए है। पालिकाध्यक्ष काल्या ने शिलालेखों का लोकार्पण करते हुए शहर में हुए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा की वर्तमान बोर्ड गरीबो के हितों व विकास कार्यो के लिए सदैव तत्पर है व विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। गुलाबपुरा नगर पालिका में लगभग तीन हजार पट्टे वितरित किए गए, जिससे लोगो को बहुत राहत मिली साथ ही निरंतर फाइलों का निस्तारण कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं।कार्यक्रम में
पार्षद राजेश बिलाला , लोकेंद्र सिंह, नगर काँग्रेस अध्यक्ष मधुसुदन पारीक, वार्ड पार्षद पूर्णिमा मेवाडा, सलीम बाबू, अरविंद खींची, सरिता पाराशर, अफ़ज़ल भाटी , गन्नी मोहमद, सब्बरदेवी मेड़तवाल, कमल जीनगर, ,सहित वार्डवासी मौजूद थे।