-->
8 ग्राम पंचायतों को पुनः माण्डलगढ़ में मिलाने की मांग

8 ग्राम पंचायतों को पुनः माण्डलगढ़ में मिलाने की मांग


बिजौलियां।बिजौलियां उपखण्ड का हिस्सा रही जलिन्द्री ग्राम पंचायत समेत माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों को वापस माण्डलगढ़ में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा काछोला में धरना दे कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी माण्डलगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हैं कि हाल ही में माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों को नवसृजित शाहपुरा जिले में जोड़ने के बाद हुए विरोध के चलते 8 ग्राम पंचायतों को पुनः माण्डलगढ़ में जोड़ दिया गया।लेकिन बाकी बची 8 ग्राम पंचायतें शाहपुरा जिले में ही रह गई।इसमें बिजौलियां उपखण्ड में शामिल रही जलिन्द्री ग्राम पंचायत भी शामिल हैं।धरने के दौरान माण्डलगढ तहसीलदार राहुल धाकड़,जहाजपुर तहसीलदार राजीव बड़गुजर,काछोला नायब तहसीलदार केपी शर्मा, थाना प्रभारी राजकुमार बिरला ने धरनार्थियों से वार्ता की ।पूर्व सरपंच जलिन्द्री विजय तिवाडी,मनोहर बंजारा,कैलाश मीणा,नंदसिंह शक्तावत,घीसू बारेठ समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article