-->
राजपूत समाज ने 251 कन्याओं का पूजन कर करवाया भोजन

राजपूत समाज ने 251 कन्याओं का पूजन कर करवाया भोजन

 


फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज
श्री राजपूत धर्मशाला धनोप में राजपूत समाज द्वारा 251 कन्या पूजन और कन्याओं को भोजन कराया गया। 
इस दौरान राजाधिराज शाहपुरा जयसिंह सहित समाज के समस्त बन्धुओं ने कन्याऔ का  गुलाब के पुष्प की वर्षा कर पूजन किया। 

इस दौरान अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत, गोपाल सिंह राठौड़ महामंत्री, जयसिंह राणावत कोषाध्यक्ष,।लवराज सिंह कानावत कार्यकारी अध्यक्ष, कुलदीप राणावत, गोर्वधन सिंह राणावत, तेजिंदर नरूका, केसर सिंह, बने सिंह चौहान, दलपत कानावत, दौलत सिंह कानावत, शिव सिंह, नाहर सिंह, योगेन्द्र सिंह, रिंकू बना, शैलेन्द्र सिंह केकड़ी सहित क्षेत्र के गणमान्य समाजजन महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article