पंचायत समिति परिसर में 225 निशक्तजनों को उपकरण प्रदान किए गए।
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पंचायत समिति हुरडा कार्यालय में 225 निशक्तजनों को उपकरण प्रदान किए गए। हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,उपखंड अधिकारी निशा सहारण, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक के 160 निशक्त जनों को ट्राई साइकिल व 40 जनों को व्हील चेयर,10 श्रवण मशीन,15 बैसाखी सहित 225 निशक्त जनों को जरूरतमंद उपकरण प्रदान किये। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे SEDI प्रशिक्षण केंद्र से अजय गर्ग ,गायत्री गुर्जर द्वारा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु वाले निशक्तजनों को निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान पर कंप्यूटर ऑपरेटर टेली,बेसिक ,इंटरनेट एवं बड़े-बड़े मॉल पर कार्य करने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर किसी संस्थान द्वारा प्राइवेट नौकरी दिलाने हेतु जानकारी दी ।इस दौरान चिकित्सा अधिकारी ,समाज कल्याण विभाग से रजनीश बेरवा, पिईईओ ओम प्रकाश नुवाल, बाबूलाल रेगर, विष्णु कुमार,गजमल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवंशी ,रुशनेद हुसैन, जितेंद्र हेमनानी सत्येंद्र गर्ग ,कनिष्क सहायक राजू माली, शिक्षक सहायक आदि मौजूद थे।