-->

Deal today
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 'विजन दस्तावेज 2030' का किया विमोचन

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 'विजन दस्तावेज 2030' का किया विमोचन



जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत 'विजन दस्तावेज 2030' का विमोचन किया। राज्य स्तरीय समारोह के समानान्तर कार्यक्रम प्रत्येक जिला स्तर, ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिलों के प्रतिभागियों से वीसी के माध्यम से संवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी इन्दिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्राध्यापकों तथा लेवल 1 के अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत आयोजित निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही, गाड़ियां लोहार विद्यालय के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की गई।

इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article