मदरसों के 171 बच्चों को जामा मस्जिद कमेटी द्वारा इनामात दिए गए।
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सभी मदरसों के जिन बच्चों ने 12 दिन तक तिलावते कुरान,नात शरीफ,के प्रोग्राम में भाग लिया, उन सभी 171 बच्चो की होसला अफजाई के लिये जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से इनामात दिये गये!इस मौके पर जामा मस्जिद गुलाबपुरा के सदर हाजी साकिर हुसैन (पप्पू भाई) व नायब सदर मोहम्मद रहीस क़ुरैशी, सेकेट्री सलीम मंसूरी, कैशियर सद्दीक मोहम्मद,हाजी फरीद छिपा, हाजी गनी मंसूरी, हाजी मकबूल अहमद,हाजी चांद मोहम्मद शाह,हाजी वहीद लोहर, अहमद नूर नीलगर,हमीद पठान, जमाल मोहम्मद,इकबाल बागवान, दिलदार,यासिन छिपा सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!