-->
दशहरे विजयदशमी पर स्वंयसेवकों द्वारा नगर में 17 साल बाद द्विधारा पथ संचलन निकाला गया।

दशहरे विजयदशमी पर स्वंयसेवकों द्वारा नगर में 17 साल बाद द्विधारा पथ संचलन निकाला गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) दशहरे विजयदशमी पर गुलाबपुरा खंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा मंगलवार को नगर में द्विधारा पथ संचलन निकाला गया ।  नगर की 5 बस्तियों  के स्वयंसेवक महाराजा पैलेस हुरडा रोड पर एकत्रित हुए व नगर के अतिरिक्त खंड के शेष स्थानों के स्वयंसेवक श्रीदेवनारायण मंदिर के प्रांगण में एकत्रित होकर वहाँ से दोनो संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से निकलते हुए वीर सावरकर चौराहे पर दोपहर 11 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचे , वहां पर दोनो संचलनों  अद्द्भुत  संगम हुआ, इसके बाद  सब्जी मंडी रोड होते हुए तेलीपाड़ा से होकर हुरडा रोड से श्री देवनारायण मंदिर पर समापन हुआ, गुलाबपुरा में 17 वर्षो बाद द्विवेणी  पथ संचलन केशव पथक का मार्ग
देवनारायण मंदिर से शनि मन्दिर , भदादा बाग, अंडरब्रिज , गुरुपन्ना मार्केट , भीलवाड़ा रोड , महाराणा प्रताप स्मारक , नगर पालिका के सामने गली से ICICI बैंक , बावड़ी चौराहा , वीर सावरकर चौराहा पर संगम हुआ। इसी तरह
 पथ संचलन क्रमांक २
माधव दल
महाराजा पैलेस से दोवनिया बालाजी रोड पर पथ संचलन निकला जो
कृष्ण गोपाल  वैष्णव के मकान से महावीर  लढा के घर, जेठलिया  की आरा मशीन से बाईं ओर घूम कर अंबे कल्याण मंदिर ,इंद्रा कॉलोनी विद्यालय की दीवार  , 
सांवर  सेन के घर से दाई तरफ से ओंकारेश्वर मंदिर वाली गली , गौ शाला रोड  लव कुमार  के ऑफिस से दाई तरफ से
कम्यूनिटी हॉल के सामने से  डा नुवाल के सामने वाली गली से सब्जी मंडी रोड ,मदन लाल टेलर के मकान से बाई ओर बैंक ऑफ बड़ौदा वीर सावरकर चौराहा पर संगम हुआ।  संगम वीर सावरकर चौराहा से सब्जी मंडी , तेलीपाड़ा , हुरडा चौराहा , बावड़ी चौराहा से देवनारायण मंदिर पर पहुंचकर समापन हुआ  एवं  विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया गया एवं बौधिक संबोधन हुआ। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा व थानाधिकारी सुगन सिंह मय  पुलिस  जाप्ता के मौजूद रहे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article