नवरात्र के अवसर पर 111 कन्याओं व गौमाता का पूजन एवं भोजन का किया आयोजन।
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवम पर्यावरण संरक्षण संस्थान एवम विश्व शांति सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्र के पावन पर्व पर 111 कन्याओं एवम गौमाता का पूजन एवं भोजन का आयोजन किया गया।विश्व शांति सेवा समिति के आशीष पोरवाल ने बताया कि देवरिया बालाजी मंदिर में माता के पर्व पर माता स्वरूपा कन्या एवम गाय की मंत्रोचार द्वारा पूजा अर्चना करी गई। संगठन के कांति जैन ने बताया कि, कार्यक्रम में पधारे विभिन्न वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कन्याओं के चरण धोए गए एवम चुनरी ओढ़ा कर पूजा कर उनको भोजन करवाया गया। संगठन के ही अभिषेक चंडालिया ने बताया की इस अवसर पर गौमाता के 56 भोग भी लगाया गया एवम अतिथियों द्वारा गायों को खिलाया गया।कार्यक्रम में पधारे सभी ने इस प्रकार के नवाचार की काफी प्रशंसा करी। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने कहा कि इस आयोजन में लक्ष्मीनारायण डाड, भूपेंद्र मोगरा, श्याम सुंदर नौलखा, राजेंद गौड़, सत्यप्रकाश डिडवानिया, मंजू पोखरना, हेमेंद्र शर्मा, महेश सोनी, सचिन राठी, धर्मराज खंडेलवाल, चंद्रशेखर शर्मा, राकेश दरक, लवकुश, बिलेश्वर डाड, रवि छिपा, संदीप संघवी, प्रीति त्रिवेदी, अमीषा जीनगर, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, शुभम सोनी, रोहित जोशी, मनोज शर्मा, रेखा चौहान, पियूष जैन, देवराज सिंह, अभिजीत सारदा, हृदयेश दाधीच, रविराज सोनी, अनिल सोनी, नितेश शर्मा, संजय ओदीचय, सूर्यप्रकाश वैष्णव, भुवनेश अग्रवाल, आयुष जोशी, लवीश त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, रोहित पारीक सहित कई गौभक्त मौजूद थे ।