श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर मोरारी बापू का चातुर्मास, नानी बाई का मायरा के साथ समापन।
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे श्री दिव्य चातुर्मास संत्सग का समापन श्री नानी बाई का मायरा भरने के साथ हुआ। श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर दिव्य मोरारी बापू का दिव्य चातुर्मास 5 जूलाई से शुरू हुआ जिसमें विभिन्न कथाओं, श्री गणेश पुराण, श्री शिव महा पुराण, श्री मद्भभागवतगीता, श्री विष्णु महापुराण, श्री मद्ददेवी भागवत, श्री राम कथा, श्री भक्तमाल कथा सहित का आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंगलवार को नानी बाई का मायरा कथा में श्री नानी बाई का मायरा भक्तों द्वारा धूमधाम से भरा गया। इसी के साथ चातुर्मास संत्सग की समाप्ति हुई तथा शहर में शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान श्री दिव्य सत्संग चातुर्मास के आयोजक श्री घनश्यामदास जी महाराज, सत्संग मंडल अध्यक्ष अरविंद सोमाणी, शिवप्रसाद नागौरी, फतेह सिंह काठेड, एडवोकेट विजय प्रकाश शर्मा, रामकुमार चौधरी, सुभाष चन्द्र जोशी, कैलाश सोनी, नंदलाल काबरा, कमल माहेश्वरी, मधुसूदन मिश्रा, रविशंकर उपाध्याय,रामेश्वर दास, इंदरचंद टेलर, हरिशंकर नागौरी, बिरदी सिंह, चंद्रकांता बाहेती, सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।