SHAHPURA Jahajpur गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बनास नदी में डूबा युवक By Kamalesh Sharma गुरुवार, 28 सितंबर 2023 जहाजपुर- गणेश प्रतिमा विसर्जन का माहौल बदल गम में ।गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बनास नदी में डूबा युवक।पारोली थाना क्षेत्र के चेनपुरिया पुलिया के समीप की है घटना ।मौके पर पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ जमा, पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू ।