शौर्य जागरण रथयात्रा का मेवाड़ भूमि पर भव्य स्वागत किया गया।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ यात्रा का मंगल प्रवेश मेवाड़ भूमि के गुलाबपुरा मे हुआ जहाँ भव्य स्वागत किया व
विशाल वाहन रैली द्वारा कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों , मोहल्लों से हुरडा वापस देवनारायण मंदिर तक शोभायात्रा निकाली ।
शोभायात्रा के दौरान श्रीराम रथ में श्रीराम दरबार की आकर्षक मूर्तियां पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और श्री राम के जयकारों से वातावरण धर्ममय बना दिया ।
रात्रि आठ बजे विशाल धर्म सभा का आयोजन वीर सावरकर चौराहे पर हुआ,
जिसमे बजरंग दल विहिप के आव्हान पर सैकड़ों धर्मप्रेमी शामिल हुए ।
जिले और विभाग से आगंतुक पदाधिकारियों का मंच पर तिलक और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया ।
प्रांत सत्संग प्रमुख राम रतन जोशी ने धर्मिक गीत करवाए और धर्म के जीने मरने की प्रतिज्ञा करवाई । विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने श्री राम मंदिर से जुड़े इतिहास की जानकारी देते हुए मथुरा , काशी के मंदिरों की पुनर्स्थापना का आव्हान किया ।
संस्कार भारती ने अरुण कुमार ने प्रेम आनंद से राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व निभाने का विषय रखा ।
जिला अध्यक्ष विनोद पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के समापन पर हनुमान चालीसा का पाठ और भारत माता की आरती की गई ।
राम रथ मे विराजित प्रतिमाओ की जोर शोर से पूजन और आरती की गई।
मंच संचालन आशीष दाधीच ने किया । इस दौरान
कार्यक्रम पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ,विहिप जिला मंत्री अभिषेक सर्वा, शिवनाथ सिंह , अमित आत्रेय, बंशीलाल शर्मा , गणेश , अर्जुन , गोविंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
उक्त रथ यात्रा का रात्रि विश्राम गुलाबपुरा नगर मे ही रहा
प्रातः 7.30 बजे उक्त रथ की रवानगी हुई 29 मिल चौराहे से ही खारी का लाम्बा के बजरंगी और नगर वासियो ने वाहन रेली के रूप मे स्वागत करते हुए ग्राम मे प्रवेश करवाया जहाँ सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह , कैलाश सेन ,मुकेश , सांवर इत्यादि ने स्वागत किया। वहाँ
इसके बाद रथ यात्रा आगे बढ़ते हुए खेजड़ी और अंटाली ग्राम पहुंची ।