छ सितम्बर को कांग्रेस की विशाल जनसभा में आने के लिए कांग्रेस जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने बांटें पीले चावल।
शनिवार, 2 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 6 सितंबर को आयोजित होने वाली विशाल सभा में आने के लिए गांवों में आम जनता को न्योता दिया जा रहा है। राजस्व मंत्री रामलाल जाट के अथक प्रयासों से क्षेत्र में विकास एवं रोजगार के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित सुपर मिल के सुप्रसिद्ध स्थान पर दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड भीलवाड़ा के अंतर्गत नवीन संयंत्र प्लांट की शिलान्यास एवं अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान श्री देवनारायण पर पेनोरमा के शिलान्यास हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए प्रधान कृष्णा सिंह राठौड, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हस्तीमल चौधरी ,पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट ने हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुरडा, आगूचा ,कोटडी बराटिया,भोजरास,चेनपुरिया,रूपाहेली,तसवारिया, बडला,में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों से मिलकर पीले चावल बाटे एवं इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष हुरडा गजराज जाट, पंचायत समिति सदस्य सुनील नुवाल,सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर, पूर्व सरपंच केदार लाल बेरवा, पंचायत समिति सदस्य विजय जायसवाल, रामदेव गुर्जर, मुलचंद गुर्जर ,बराटिया सुरेंद्र कोठारी GSS अध्यक्ष शंभूलाल, जीएसएस अध्यक्ष नरोत्तम पारीक कोटडी ,रूूपाहेली सरपंच भवानी सिंह राठौड़, जीएसएस अध्यक्ष ऋषिराज सिंह राठौड़, रामपाल खटीक,तसवारिया पंचायत समिति सदस्य राम नारायण चौधरी,भोजरास हरनाथ गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव, सिकंदर अली सहित ने सैकड़ो लोगों से मुलाकात कर न्यौता दिया।