खेड़ा पालोला विद्यालय का पीईईओ ने किया निरीक्षण
कोठियां| समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला का पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शनिवार को निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पी ई ई ओ राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय पालोला का शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत संचालित विविध गतिविधियों एवं रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया। इसमें विद्यालय पेय टंकी की सफाई, पाठ्य पुस्तक वितरण, पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण, वर्कशीट की प्रगति, मघ्याह भोजन की गुणवत्ता एवं सामग्री भंडारण की स्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, नो बैग की गतिविधि , विद्यालय में नामांकन ठहराव की स्थिति, विभागीय योजनाओं एवं शाला दर्पण की स्थिति की जानकारी प्रधानाध्यापक अखत्यार अली ने जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पूर्व वार्ड पंच हरिराम भील, कनक गूर्जर, सुशीला शर्मा, विद्यालय योजना पर चर्चा की।