जिला स्तरीय वाॅलीबाॅल टीम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शाहपुरा हुई रवाना।
सोमवार, 18 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में 17/19 वर्षीय छात्रा वर्ग की टीमें प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया की 14 सितंबर से 18 सितंबर तक जिले की वॉलीबॉल टीम 17/19 वर्ष छात्राओं ने गाँधी विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
भीलवाड़ा जिले की टीम के दल नायक रामेश्वर लाल बलाई, दलप्रभारी संजू जाट,19 वर्ष दल प्रशिक्षक भँवरलाल सामरिया व 17 वर्ष दल प्रशिक्षक सुनीता सामोता के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में भाग लेंगे। इस अवसर शिव सिंह राठौड़, विनोद कुमार शर्मा, देवपाल शर्मा, राकेश शर्मा, जितेंद्र आँचलिया आदि मौजूद थे।