गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री की सभा स्थल तक पैदल मार्च करेंगे। जब तक जिला नहीं बनेगा तब तक संघर्ष करेंगे==धनराज गुर्जर
शनिवार, 2 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति का जिला बनाने की मांग को लेकर, क्षेत्र के लोगों के प्रचंड समर्थन के साथ, धनराज गुर्जर के नेतृत्व में13 वें दिन भी धरना अनवरत जारी रहा। जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले,पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व में,क्षेत्र के लोगों के प्रचंड बहुमत समर्थन के साथ, 13वे दिन भी धरना अनवरत जारी। पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर की अध्यक्षता में धरना स्थल पर स्वयं सेवी संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंदोलन की नई रणनीति तैयार करते हुए,आंदोलन के नेतृत्वकर्ता पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा की, आने वाले समय में गुलाबपुरा नगर में, कांग्रेस पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रम में, कोंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश सरकार के शासन प्रशासन के लोग आने वाले है। हम सभी समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के राजनीतिक दल के पदाधिकारीयो, एवं क्षेत्र के सभी व्यक्तियों ने तय किया है की, गुलाबपुरा क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले, इस क्षेत्र के हजारों लोगों के मौजूदगी के,साथ एक पैदल मार्च करते हुए,हम सभी मुख्यमंत्री की सभा स्थल तक जाएंगे। और उन्हें ज्ञापन सौप कर ,पुरजोर तरीके से इस क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को मुखर करते हुए ,अपना प्रदर्शन करेंगे।
धरना स्थल पर बैठे सैकड़ो युवाओं जनप्रतिनिधियों द्वारा,हाथ उठाकर, गुर्जर की इस बात का समर्थन किया, एवं अधिक से अधिक संख्या में पैदल मार्च में शामिल होने हेतु अपनी-अपनी जिम्मेदारियां तय की।
और यह तय किया गया कि जब तक यह क्षेत्र जिला नहीं बनेगा,तब तक इस क्षेत्र के लोग संघर्ष करने हेतु हर रूप में तत्पर रहेंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका वॉइसचेयरमेन सावरनाथ योगी,बलबीर मेवाड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश लड्ढा, हरीश शर्मा, पवन राज पारीक, मुन्ना भाई, लालचंद रेगर, राजीव शर्मा, शिवलाल, सुखदेव मेघवंशी, महेंद्र सेन, आशाराम, छोटू जाट, मांगीलाल, प्रवीण शारदा, दीपक सोनी, सूरज करण साहू, रोहित चौधरी ,विकास मेवाडा, अनूप जोजावत, इंद्रजीत सिंह, गौतम अचलिया, प्रभु मेघवंशी, रंजन व्यास, अल्पना मोदी, कौशल्या लखारा, रेखा चौहान, हेमंत कुंभकार, गुलजार भाई, कालू मिस्त्री, संजय खान, कृष्ण सिंह राजावत ,ओम प्रकाश दाधीच, पीयूष मेवाड़ा, मोहम्मद अब्बास, ओमप्रकाश दायमा ,जीवित राम मैथानी, महेंद्र सिंह जमोला ,दुर्गेश मेवाड़ा पिंटू वैष्णव, रफीक, भूरा भाई सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग मौजूद थे।