-->
प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान परिवर्तन संकल्प महासभा में जयपुर पहुंचे कई भाजपाई।

प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान परिवर्तन संकल्प महासभा में जयपुर पहुंचे कई भाजपाई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता जयपुर में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र  मोदी की  राजस्थान में परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लेने  भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर  पहुंचे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने बताया कि राजस्थान की इस कोंग्रेस सरकार में सनातन धर्म का अपमान हो रहा है,महिलाओ पर अत्याचार बलात्कार हो रहे है,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही दिया जा रहा,किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है आज आम जनता इस निकम्मी कोंग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त हो गयी है अब राजस्थान में परिवर्तन की लहर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में इस बार भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। 
 भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा,हुरड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य बलवीर मेवाड़ा,भाजपा जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मुन्ना भाई,व्हाट्सअप प्रभारी रघुवीर वैष्णव,जिला भाजयुमो मंत्री पियूष मेवाड़ा,मंडल महामंत्री अनूप जोजावत,विकास मेवाड़ा,वरिष्ठ भाजपा नेता,शक्ति केंद्र प्रभारी शिवसिंह राठौड़,ओमप्रकाश दाधीच,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजु वर्मा,राधेश्याम जांगिड़,पार्षद महादेव जाट,मंडल उपाध्यक्ष गौतम आंचलिया,मीडिया प्रभारी अजय गुर्जर,भाजयुमो महामंत्री पवनराज पारीक,भाजयुमो उपाध्यक्ष शेर मोहम्मद,राजीव शर्मा,व्हाट्सअप गुलाबपुरा संयोजक ओमप्रकाश सुवालका,बुथ अध्यक्ष कैलाश तेली,प्रभु मेघवंशी,हरिशंकर पारीक,श्याम बंजारा,राजू मुखिया,जसवंत गर्ग आदि शामिल हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article