चित्तौडग़ढ़ मे हेलमेट वितरण कार्यक्रम बना भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, बाड़ाबंदी मे फंसे रहें लोग।
रविवार, 17 सितंबर 2023
चित्तौडग़ढ़। कैलाश चन्द्र सेरसिया| चित्तौडग़ढ़ के इंदिरा गाँधी स्टेडियम मे चित्तौडग़ढ़ सेवा संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 16000 हेलमेट निशुल्क वितरित किये गये।
कार्यक्रम कि शुरुआत 3 बजे से होनी थी लेकिन बड़ी संख्या मे लोग 2 बजे से ही एकत्र होने लगे, लेकिन धीरे धीरे भीड़ बढ़ती गईं ओर व्यवस्था भी बिगड़ती नजर आई ओर सेवा भाव से किया जा रहा यह कार्य पूर्ण रूप से भाजपा के शक्ति प्रदर्शन मे बदल गया।
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सभी को सड़क सुरक्षा कि शपथ दिलाई
कार्यक्रम मे चित्तौडग़ढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारीयों के साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, हर्षवर्धन सिंह रुद, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, गौतम दक, अशोक नवलखा, बद्री लाल जाट सिंहपुर, अर्जुन जीनगर, ललित ओस्तवाल, सुरेश धाकड़ आदि मौजूद रहें, प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सभी को सड़क सुरक्षा कि शपथ दिलाई।
गेट बंद कर कि बाड़ाबंदी, आमजन महिलाए होते रहें परेशान
जैसे ही हेलमेट वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ कि सभी गेट बंद कर दिए गये ओर सब तरफ भाजपा के कार्यकर्ताओ को तैनात कर दिया गया, किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, माहौल बिगड़ने लगा, लोगों को सभा स्थल के लिए इकट्टा किया जा रहा था जबकि लोग जाना चाह रहें थे जिसमे बच्चों के साथ आई महिलाओ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, गुस्साए लोग रस्सी आदि गेट तोड़ तोड़ कर बाहर निकले।
आमजन व पत्रकारों से बदसलुकी करते नजर आये कार्यकर्ता व पदाधिकारी
पुरे कार्यक्रम को वहाँ मौजूद कुछ कार्यकर्त्ता ओर जनप्रतिनिधियों ने इसे सड़क सुरक्षा नहीं बल्कि अपने वोट बैंक का रूप दे दिया, वही भाजपा नेता श्रवण सिंह राव तो पत्रकारों से ही बदसलुकी करने लगे जिससे पत्रकारों मे भी खासा रोष नजर आया ओर राव को भी मोके पर मौजूद पत्रकारों ने खरीखोटी सुनाई, वही कई कार्यकर्त्ता भी हेलमेट लेने आये लोगों से उलझते नजर आये।
मोटरसाईकिले दौड़ाकर खेल मैदान को बिगाड़ दिया
हेलमेट लेकर जाने देने के बजाय सभी लोगों को मोटरसाईकिल के साथ मैदान मे इक्कठा किया गया, वही बाहर जाने कि जिद मे लोग इधर उधर मोटरसाईकिल दौड़ते नजर आये जिससे पुरे खेल मैदान को खराब कर दिया गया।
बारिश मे भीगते रहें लेकिन 4 घंटे तक कैद रखा
जिले भर से लोग 2 बजे से ही एकत्र होना शुरू हो गये बिच मे कई बार बारिश आई लेकिन लोगों को जाने नहीं दिया उधर कार्यक्रम शुरू होने से सभी लोगों को हेलमेट भी नहीं मिल पाया, कई लोग 6 बजे तक भी हेलमेट का इंतजार करते नजर आये तो कई बारिश मे बेवजह ही भीगते रहें लेकिन गेट बंद कि वजह से जा नहीं पाए।
लोगों ने कहा हेमलेट वापस ले लो लेकिन हमें जाने दो
भाजपा कि इस बाड़ाबंदी से परेशान लोगों ने यहाँ तक कहा कि तुम्हारा हेलमेट ले लो लेकिन हमें जाने दो लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं कि ओर जब तक भाजपा नेताओं का भाषण नहीं हो गया तब तक किसी को जाने नहीं दिया गया।
कई लोग बेरंग लोटे
निशुल्क हेलमेट वितरण कि प्रक्रिया मे रजिस्ट्रेशन अधूरा रहने एवं अव्यवस्था के चलते कई लोग बेरंग लोटे जिनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आई।
एक का रजिस्ट्रेशन लेकिन 2 ओर 3 हेलमेट भी लेकर गये लोग
कार्यक्रम मे सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना व हेलमेट बाँटना था लेकिन पुरा कार्यक्रम भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के भेंट चढ़ गया ओर इसके चलते कई लोगों को अपनी मोटरसाइकिल के पीछे 2-3 हेलमेट बांधकर भी जाते देखा गया।