-->
आबादी क्षेत्र में भूखंडों की अवैध नीलामी रुकवाने की मांग

आबादी क्षेत्र में भूखंडों की अवैध नीलामी रुकवाने की मांग


बिजौलियां।सलावटिया ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने 
आबादी क्षेत्र में भूखंडों की अवैध नीलामी रुकवाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि व विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत  के सचिव व सरपंच द्वारा विगत 24 अगस्त को अखबार में  आबादी भूमि की नीलामी हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी। वार्ड पंचों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों की बिना सहमति के सचिव व सरपंच द्वारा मनमर्जी से विज्ञप्ति जारी कर अवैध रूप से भूमि की नीलामी की प्रक्रिया चलाई जा रही हैं।9 वार्ड पंचों द्वारा ज्ञापन के साथ नीलामी रुकवाने के लिए ₹100 के शपथ पत्र भी सौंपे गए।ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलक्टर को भी प्रेषित की गई।वार्ड पंच लोकेश मीणा,पदमा देवी राठौर,ममता कुमारी, रघुवीर यादव, जयचंद,सीता,देवी लाल बैरागी,कांता अहीर व चंदा देवी अहीर समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article