विधालय में दो दिवसीय एसडीएमसी व एस एम सी प्रशिक्षण की शुरुआत।
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसडीएमसी व एस एमसी प्रशिक्षण की हुई शुरुआत। प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह गोयल व अध्यक्षता श्रीमती उषा रानी बंसीवर ने की l मास्टर ट्रेनर के रूप में व्याख्याता धीरज सिंह चौहान द्वारा sdmc / SMC सदस्य को प्रोजेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी देना एवं राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विकास एवं प्रोत्साहन योजनाओं , गुड टच एवं बेड टच , विद्यालय में नामांकन वृद्धि, निशुल्क शिक्षा, MDM में गुणवत्ता एवं संस्कार के बारे में जानकारी देना व सदस्यों द्वारा चर्चा परिचर्चा करना, जिसमें शिवराज जांगिड़ द्वारा बच्चों में संस्कार हेतु मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि बच्चा संस्कारवान बन सके l प्रोजेक्ट के माध्यम से केस स्टडी द्वारा जानकारी आदि जानकारी दी l। UCEEO क्षेत्र के सचिव एवं एसडीएमसी एमएसएमसी सदस्य मौजूद रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कियाl इस दौरान लक्ष्मण सिंह ,कमला ,पूजा गुप्ता ,गोपाल स्वरूप कुमावत ,राधेश्याम, रतनी, पायल बेरवा, सुमन, गोगाराम, जगदीश बेरवा, देव भील, दीपक गुर्जर ,आदि मौजूद थे।