मवेशी चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शनिवार, 9 सितंबर 2023
बिजौलियां।क्षेत्र में आए दिन हो रही मवेशियों की चोरी की वारदातों को लेकर ऊपरमाल पशुपालक संघ द्वारा थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल से मुलाकात कर चोरियों पर अंकुश लगाने व मवेशी चोरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।थानाधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।श्रवण खटीक ,पंकज विजयवर्गीय,रामचंद्र भील, हितेंद्र सिंह राजोरा, मांगीलाल भील, नाथू लाल भील, संजय भील, रमेश रेगर, शांतिलाल रेगर, गणेश बलाई समेत कई चरवाहे मौजूद रहे।