मुख्यमंत्री गहलोत की न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की टिप्पणी के विरोध में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ ने राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश को मुख्यमंत्री गहलोत की न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की टिप्पणी के विरोध में स्वप्रसंज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया ।
गुलाबपुरा अभिभाषक संघ द्वारा शुक्रवार को अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्यूडिशरी में भ्रष्टाचार की टिप्पणी के विरोध में न्यायालयों में न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश राजस्थान के नाम अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया । मुख्यमंत्री द्वारा न्यायालय के विरुद्ध की टिप्पणी अवमानना की श्रेणी में आती है आमजन में न्यायालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है । इसके लिए उच्च न्यायालय स्वप्रसज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए । अन्यथा वकील उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।
ज्ञापन देने वाले में बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह, सचिव राजकुमार वैष्णव, गोपाल वैष्णव, फिरोज खान, ललित धनोपिया,विनोद पारीक आसींद, सांवरनाथ योगी, मोहम्मद निसार, सुरेश दाधीच, विवेक बम्ब, रेखा चौहान, दीपक गर्ग,विश्वदीपक सिंह, राधेश्याम झंवर, पीयूष मेवाड़ा, नेकि राज जाट, राजेन्द्र रैगर,घनश्याम सिंह, अनुराग कांकरिया, कुदरत अली सहित अधिवक्तागण मौजूद थे ।