मतदान के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चल रहा हस्ताक्षर अभियान
शनिवार, 16 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिले कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। रूचि भुकल उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव में आमजन को मतदान हेतु जागरूकता संदेश देने के लिए 14 सितंबर से प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर हस्ताक्षर अभियान प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने उत्साह पुर्वक भाग लिया। सभी ने हस्ताक्षर पश्चात् मतदान करने की शपथ ली।