गुलाबपुरा के विजय सिंह पंवार,रावणा राजपूत समाज के अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के प्रेरणापुंज टॉप स्टार प्रचारक हुए नियुक्त।
सोमवार, 11 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय निवासी विजय सिंह पंवार रावणा राजपूत समाज के अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के लिए समाज के प्रेरणापुंज टॉप स्टार प्रचारक नियुक्त हुए।
इजरायल को आजादी दिलाने वाले हाईफ़ा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत देवली के 105 वें बलिदान दिवस के अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में होने वाले रावणा राजपूत समाज के *अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन* के लिए विजयसिंह पंवार गुलाबपुरा भीलवाड़ा को सोशल मीडिया समाज के रखवाले प्रेरणापुंज *टॉप स्टार प्रचारक* नियुक्त किया गया
राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक बबलूसिंह देवल आजोदर ने अंतर्राष्ट्रीय रावणा राजपूत दिवस पर आगामी 23 सितंबर 2023 को जयपुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के लिए पंवार की सामाजिक सक्रियता,समर्पण सेवा को देखते हुए सोशल मीडिया एवम डोर टू डोर प्रचार-प्रसार कर अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए यह नियुक्ति प्रदान की गई।
विजयसिंह पंवार गुलाबपुरा ने श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विक्रमसिंह भाटी सूरत,प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला,सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक बबलूसिंह देवल का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया
पूर्व में भी पंवार समाज के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक थे।