नगर पालिका क्षेत्र की महेश कोलोनी में बारिश के जमा पानी में मासूम बच्चा गिरा, सजगता से लोगों ने बचाया
रविवार, 24 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के वार्ड नं 4 महेश कोलोनी में बारिश के जमा पानी में ढाई साल का मासूम बच्चा गिरा, जिस पर दादी की नजर पडने पर लोगों ने तुरंत बाहर निकाला, गनीमत रही की मासूम की जान बच गयी। कोलोनी निवासी शक्ति सिंह राणावत ने बताया कि महेश कोलोनी में खाली पड़े भूखण्डों में बारिश के जमा पानी में अखिलेश सोमाणी के ढाई साल का बच्चा खेलते खेलते गिरा गया, जिसे समय रहते बच्चा लिया नहीं तो बडा़ हादसा हो जाता। बालकिसन शर्मा व शक्ति सिंह राणावत ने बताया कि कोलोनी में बारिश के जमा पानी की सही निकासी नहीं होने से ऐसे हादसे होते रहते हैं व मच्छर पैदा होने से मलेरिया, जैसी बीमारीया फैलाने का अंदेशा बना रहता है। नगर पालिका में इस समस्या से कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। पालिका प्रशासन द्वारा जमा पानी की निकासी भी नहीं करवाई जा रही है। उक्त समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कोलोनी वासी आन्दोलन के लिए मजबूर होगें।