तेजा दशमी पर लोक देवता तेजाजी महाराज के श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, मेला आयोजित।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में तेजा दशमी के अवसर पर जूना गुलाबपुरा में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का मेला लगा, सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री तेजाजी महाराज के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, श्री तेजाजी महाराज के पूजन की सामग्री से पूजा अर्चना की। शहर के सिंधी कोलोनी व जूना जोरावरपुरा में भी तेजाजी महाराज के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर धूप ध्यान किया । जूना गुलाबपुरा श्री तेजाजी महाराज के मेले का उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने किया। मेला कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक,पार्षद रामदेव खारोल, महावीर लड्डा, अन्नू खींची, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, पुखराज जाट, छोटू लाल धमानी, अफजल भाटी, गुड्डू भाई, गनी भाई, सरिता पाराशर, अनु खींची ललित चौधरी,एडवोकेट फिरोज खान, रामदयाल जाट, जाट समाज के अध्यक्षमहावीर स्वामी, गज्जू चौधरी, डॉक्टर महला, जमना लाल, गोविंद सिंह, गणपत सिंह, रामकरण, जीवराज, हरदेव, छगन लाल, रतन दास, श्रीराम रेगर, पूर्व पार्षद रामधन, सीपी चौधरी, महिपाल, जगदीश, सहित गणमान्यजन मौजूद थे।