न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ के लिए लाईब्रेरी हॉल का हुआ शिलान्यास।
सोमवार, 11 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय
न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ के लिए लाईब्रेरी हॉल का हुआ शिलान्यास। विधायक जब्बरसिंह सांखला के कोष से 15 लाख रु की लागत से बनने वाली लाइब्रेरी हॉल का भूमि पूजन एंव शिलान्यास समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला एंव सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक जब्बरसिंह साँखला, अपर जिला न्यायाधीश सरिता मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुषमा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ प्रियंका पारीक , बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चैयरमेन सुरेश श्रीमाली, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर की मौजूदगी में हुआ। गुलाबपुरा बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने बार की गतिविधियों के बारे में बताया व बार को दिए गए सहयोग पर आभार ज्ञापित किया। बार द्वारा सभी अतिथियों का साफा बंधन कर स्वागत किया गया। बार सचिव राजकुमार वैष्णव व उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बार के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता, सहित सभी अधिवक्तागण मौजूद थे।