क्षेत्र के पत्रकारों ने दिवंगत माथुर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शनिवार, 23 सितंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के पत्रकारों ने जी डिजिटल हेड़ दिवंगत श्री मनोज माथुर को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी , इस दौरान टीकम हेमनानी ,रामलाल नंगवाड़ा ,जितेन्द्र मुणोत, राजेश तिवाड़ी, दिनेश ढाबरिया, विनोद जांगिड़, सीपी तिवाड़ी, हनुवंत पीपाड़ा, देवन्द्र शर्मा, अनिल जांगिड़, अशोक बाबेल इत्यादि मौजूद थे।