श्री गणेश मंदिर में श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ धूमधाम से की गई।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बस स्टैंड स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर पर श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ धूमधाम से की गई। पंडित हेमराज शास्त्री सहित पंडितों द्वारा शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की एवं विधि विधान के साथ श्री गणपति की प्रतिमा की स्थापना की एवं महाआरती की तथा लड्डूओ का भोग लगाकर कर प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर पर श्री गणेश जी का अभिषेक कर विशेष चौला चढाया गया एवं मंदिर पर विशेष साज सजावट की गई ।, इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, अमर सिंह चौहान,पवन गुप्ता, मधुसूदन पारीक, एडवोकेट प्रदीप रांका,पार्षद रामदेव खारोल, दीनदयाल गुर्जर, संपत व्यास, अशोक बडोला, महेन्द्र सिंह,संपत पायक, महावीर जागीड,सरिता पाराशर, चन्द्र कांता बाहेती, केडी मिश्रा, राहुल चौरडिया, फतेह सिंह सोलंकी,हीरा लाल गुर्जर, अजय चौहान, विजय चौहान , पंडित शंकर लाल वैष्णव , प्रवीण, आशीष, जितेंद्र जैन इत्यादि भक्त जन मौजूद थे।