श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, विशाल शोभायात्रा, झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित।
शुक्रवार, 8 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। गुलाबपुरा में विश्व हिन्दु परिषद - बज़रंग दल व दुर्गा वाहिनी, केशव माधव उत्सव समिति द्वारा गाजेबाजे के साथ विशाल शोभायात्रा झांकियों के साथ निकाली गई, शोभायात्रा के बीच में बारिश आने पर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। शोभायात्रा में श्री नाथ जी की जीवंत झांकी, रामदरबार की झांकियां, चलते हुए हनुमान, महाकाल , माताजी की आकर्षक झांकिया भी निकली। शोभायात्रा का शहर में जगह जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा श्री राम मन्दिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड महाराणा प्रताप सर्किल पहुंच कर समाप्त हुई जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम ,आकर्षक झांकियां व भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं विभिन्न झांकियां का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में खंड संघ चालक नरेन्द्र केलानी, जिला कार्यवाह कमल शर्मा, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, अरुण शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष अमित आत्रेय, बजरंग दल जिला संयोजक आशीष दाधीच, प्रखंड मंत्री दिनेश राजपुरोहित, शिवनाथ सिंह राठौड़, गुड्डू सिंधी, सम्पत व्यास, एडवोकेट गोपाल वैष्णव , हरीश शर्मा,हरिश गनवानी,सुनील तोषनीवाल, सह प्रखंड संयोजक गोविंद वैष्णव, दीनदयाल गुर्जर, बलवीर मेवाडा,रामकुमार चौधरी, गुलशन हेमनानी, शिव डाड, सत्यनारायण प्रजापत, सुभाष जोशी, सुनील मैठानी, पार्षद रोहित चौधरी, महादेव जाट, शंकर सेन, पिंटू वैष्णव,गौतम आंचलिया, महावीर जागीड, दुर्गा वाहिनी के सदस्य, सहित बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम में अधिक भीड़ को देखते हुए बिजयनगर मार्ग को बंद कर दिया गया था एवं सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था। मटकी फोड़ कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर में प्रति वर्ष की भांति पथ संचलन निकाला गया।