श्री सांवलिया जी मेले में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सोमवार, 25 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी के मेले में रविवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को रात्रि में रेफरल चिकित्सालय के पास मण्डफिया बाईपास स्टेज पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार, विनीत चौहान, शंभू शिखर, संजय झाला, पूनम वर्मा, भुवन मोहिनी सहित विभिन्न कवि गणों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ डॉक्टर हरिओम पवार ने वीर रस देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में कानू पंडित ने शुरुवात की, उन्होंने इसीलिए गांव में हिंदुस्तान जरूरी है कविता सुनाई। एमपी के शाहजहांपुर से आए दिनेश देशी घी ने हास्य रस की रचनाएं सुनाई।
कवि सम्मेलन में कवि राम भदावर ने राजस्थान की महिमा पर कविता पाठ किया। दिल्ली से आए हास्य के कवि शंभू शिखर ने कई पेरोडिया सुना कर दर्शकों को लोट पोट कर दिया। डॉ भुवन मोहिनी ने हो गई हो गई रे बावरिया दुनिया हो गई रे आदि रचनाएं प्रस्तुत की। पंडित सुनिल व्यास हास्य कवि ने
भोपाजी कविता सुनाई।
इसके साथ ही मेला ग्राउण्ड मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें द्वारका मंत्री और उनके दल द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तारक मेहता फेम अब्दुल यानी शरद शांकला, जूनियर शशि कपूर और बच्चा यादव फेम कीकू शारदा ने अपनी प्रस्तुति दी। मेले में बरखा सिंह और उनके ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका तथा दूसरे ग्राउंड पर राजस्थानी लोक कलाकार और उनकी टीम द्वारा लंगा नृत्य किया गया।
इस अवसर पर सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, एडीएम और मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मंदिर मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।