-->
सनातन धर्म के विरोध में तमिलनाडु मंत्री द्वारा टिप्पणी करने पर संतों की अगुवाई में आज ज्ञापन देंगे।

सनातन धर्म के विरोध में तमिलनाडु मंत्री द्वारा टिप्पणी करने पर संतों की अगुवाई में आज ज्ञापन देंगे।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर किए गए प्रहार के विरोध में  मेवाड़ के आक्रोशित संतों की अगुवाई में विरोध सभा का आयोजन एवं ज्ञापन दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मेवाड़ मण्डल के  सभी  साधु संतों ने अपने भक्तों को और  संतो को मंगलवार को प्रातः  9:00 बजे बजरंगी चौराहा, सूचना केंद्र पहुंचने का आग्रह किया है। वहां से सभी संतो के मार्गदर्शन में जिलाधीश कार्यालय की तरफ 10:00 बजे प्रस्थान करेंगे और वहां जिलाधीश कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित देश के नीतिमान व्यक्तियों के नाम से ज्ञापन देंगे। संतों के आह्वान पर अपनी सनातन शक्ति की एकता का प्रदर्शन करने हेतु सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान  11 बजे तक बंद रखे जाएँगे। ज्ञापन का कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् ही प्रतिष्ठान खोले जाएँगे। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में दिनांक 4 सितंबर सोमवार को हुई बैठक में इस विरोध सभा एवं ज्ञापन की तयारियो को अंतिम  चरण में पहुँचाया गया। जिसमे 
 महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत श्री लक्ष्मणदास जी महाराज पंचमुखी दरबार, महंत श्री बाबूगिरी की संकट मोचन हनुमान मंदिर, महंत श्री बनवारी शरण जी काठिया बाबा, महंत श्री संतदास जी महाराज हाथीभाटा, महंत श्री रामदास की रामायणी संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर, महंत श्री मोहनशरण जी महाराज निम्बार्क आश्रम, महंत श्री जयराम दास जी महाराज अहिंसा सर्किल, पुजारी श्री मुरारी जी पंचमुखी बालाजी रिको एरिया, महंत गोपालदास जी निम्बार्क आश्रम सांगानेर, महंत दीपक पूरी जी नीलकंठ महादेव, माण्डल एवं  सामाजिक, व्यापारिक व अनेक सनातनी  संगठनों का सहभाग रहा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article