भाविप शाखा द्वारा गौशाला में गायों व पौधों को पानी की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन भेंट की।
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह का द्वितीय दिवस *सहयोग दिवस* के रूप में मनाया गया।
श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर परिषद् परिवार के सदस्यों के सहयोग से गौमाता और वृक्षारोपित पौधों के पानी की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन मय फिटिंग की सामग्री सहयोगार्थ श्री माधव गौ उपचार केंद्र को प्रदान की गई।
इस दौरान प्रभारी मधु मेवाड़ा ,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी,लीला देवी गगगड़,अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,किशोर राजपाल,राम किशन त्रिपाठी,गुड्डू भाई और गौ सेवक प्रभारी एवं बंधु उपस्थित थे । विशेष आशीर्वाद प्रदान करने हेतु परिषद के आग्रह पर समाज सेवी नंदलाल तोषनीवाल और बालूलाल काल्या मौजूद रहे। परिषद परिवार के प्रेम चंद सिंधी गुड्डू गुड्डू भाई एवम रामकिशन त्रिपाठी द्वारा फिटिंग की सामग्री श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा की टीम को सहयोगार्थ भेंट की गई। टीम की ओर से परिषद परिवार का हार्दिक आभार ज्ञापित किया ।