भारतीय सिंधु सभा के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बने गुरनानी।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भारतीय सिंधु सभा की जिला एवं महानगर भीलवाड़ा की कार्यकारिणी की मीटिंग हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें स्वामी जी के आशीर्वाद एवं उपस्थित सदस्यों की सर्व सम्मति से परमानंद गुरनानी को अगले 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि, प्रदेश के आदेश से सोमवार को मीटिंग रखी गई थी, अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वरलाल कोडवानी एवं महामंत्री किशोर कुमार कृपलानी को मनोनीत किया गया। बाकी कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्यों एवं स्वामी जी के आशीर्वाद से एक सप्ताह में घोषित की जाएगी। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल अगले 2 वर्ष के लिए होगा।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, भगवानदास नथरानी, जितेन्द्र रंगलानी, राजेश माखिजा, परमानंद तनवानी, राजकुमार खुशलानी, दौलत सामतानी, नरेंद्र रामचंदानी, गंगाराम पेशावानी, पार्षद इंदु, जितेन्द्र मोटवानी, गिरीश गांधी, लक्ष्मण लालवानी आदि मौजूद थे।