नेशनल हाईवे पर भीलवाड़ा डेयरी के नये प्लांट निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया गया।
बुधवार, 27 सितंबर 2023
गुलाबपुरा( रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर पुरानी सुपर मिल भूमि पर प्रस्तावित भीलवाड़ा डेयरी के नये प्लांट का बुधवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस दौरान भीलवाड़ा डेयरी प्रबंध संचालक विपिन शर्मा, सहलाकर एन.के. जैन, आशा शर्मा, , सहायक रजिस्ट्रार अरविंद ओझा, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हस्तीमल चोधरी गागेड़ा, गजमल जाट, जितेंद्र नागर, केदार बैरवा, मधुसूदन पारीक, बिजयनगर पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला , सलाम मोहम्मद, गजराज जाट, अफजल भाटी , गुडू कुरेशी, गन्नी मोहमद,इत्यादि मौजूद थे। डेयरी परिसर में पौधरोपण भी किया गया। हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने आगामी दो अक्टूबर को भीलवाड़ा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट के सानिध्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पहुँच कर अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।