राउमा बालिका विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन
सोमवार, 4 सितंबर 2023
बिजौलियां (जगदीश सोनी)।राउमा बालिका विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के सान्निध्य में किया गया। चिकित्सा विभाग की आशा नफीसा ने बताया कि 12 से 18 साल तक की करीब 200 छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोली दी गई।इस दौरान प्रधानाध्यापिका पायल लूनीवाल व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।क्षेत्र में 4 से 11 सितम्बर तक आंगनबाड़ी, निजी-सरकारी विद्यालयों व कॉलेजों में 1 से 19 साल तक के युवाओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट दी जाएगी।मॉपअप राउंड 11 सितम्बर को होगा जिसमें वंचित बच्चों को दवा दी जाएगी।